पानीपत: हारे हुए नायक की एक ऐसी महागाथा जिसमें नया कुछ न जोड़ा जाना इसे देखने लायक बना देता है
शाहरुख खान की फिल्म बाज़ीगर ने हमें एक कालजयी लाइन दी है - 'हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते है.' 'पानीपत' इसी बात को ज़रा दूसरे अंदाज में दोहराती है और कहती है कि कहानी का हीरो हमेशा जीतने वाला ही नहीं होता है. पानीपत की तीसरी लड़ाई पर बनी यह फिल्म मराठों को जीतते हुए तो दिखा नहीं …